नई दिल्ली:2 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार ऑटो, टैक्सी, आरटीवी, ग्रामीण सेवा और रिक्शा जैसे पब्लिक सेवा वाहन से जुड़े चालकों को भी पांच-पांच हजार रुपए लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद के रूप में देगी. तब मुख्यमंत्री ने इसके लिए हफ्ता-दस दिन का समय मांगा था. अब इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, कल से इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा.
सिर्फ एक बार मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक पीएसवी (पब्लिक सेवा व्हीकल्स) चालकों को 5-5 हजार रुपए की एकमुश्त राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. यह मदद सिर्फ एक बार दी जा रही है. इसका लाभ ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फाटफाट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब आदि पब्लिक सेवा वाहन से संबंधित चालकों को मिलेगा. हालांकि यह लाभ सिर्फ वे ही ले सकेंगे, जिन्हें 23 मार्च 2020 तक पब्लिक सेवा व्हीकल का बैज (बिल्ला) मिला होगा, या जिनके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 01 फरवरी 2020 या उसके बाद समाप्त हो गई है.
सुबह 10 बजे से होगा आवेदन
दिल्ली सरकार की तरफ से यह फायदा उन्हीं चालकों को मिल पाएगा, जिनका बैंक खाता उनके आधार कार्ड से जुड़ा हो. इस आर्थिक मदद के लिए चालकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए एक साॅफ्टवेयर बनाया गया है, जिसका लिंक दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट पर कल सुबह 10 बजे से दिखने लगेगा.