नई दिल्ली:पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली काफी दिनों से एम्स में एडमिट हैं लेकिन उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनका उपचार कर रही है.
अरुण जेटली की हालत स्थिर, AIIMS के कार्डियक विभाग में हैं एडमिट
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत पहले से स्थिर बनी हुई है. लेकिन डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने में पूरा प्रयास कर रही है.
हालांकि, अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेताओं का आना-जाना अभी भी लगा हुआ है.
वित्त मंत्री को वेंटिलेटर पर रखा गया है
आपको बता दें कि पिछले दिनों से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी और उसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था.
जहां पर उनकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि पहले से स्थिति स्थिर बनी हुई है लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार उनके ट्रीटमेंट पर ध्यान दे रही है.