दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बेरोजगारों को नौकरी पर रख कर लूट करने वाले गिरफ्तार

नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने तीन एप के माध्यम से नौकरी पर रख कर लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही यह पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 9:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ऐप के माध्यम से बेरोजगारों को नौकरी पर रख कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने खुलासा किया है. इस गैंग के दो सदस्यों को आज मंगलवार को नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. वहीं इनका एक साथी मुठभेड़ में पूर्व में पकड़ा जा चुका है. साथ ही गैंग की मास्टरमाइंड युवती सहित 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इन लोगों ने पिछले दिनों 30 जून को नोएडा के सेक्टर 76 में क्रेटा कार सहित अन्य सामान एक व्यक्ति से लूट किया था.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कोरोना के दौरान नौकरी छूटने के बाद आर्थिक तंगी झेल रहे तीन युवकों ने अपराध का रास्ता चुन लिया था. उन्होंने फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का कारोबार शुरू किया. उन्होंने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस फाइनेंस लोन हब के नाम से लोगों से संपर्क किया और ठगी की.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में दूध व्यापारी से लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार

समयपुर बादली में 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

उत्तरी बाहरी जिले के समयपुर बादली थाना पुलिस ने 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने 6 अवैध हथियार और 5 अतिरिक्त मैगजीन भी की बरामद की है. टिकट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और सतर्कता से आरोपियों को किया गया. बादली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी.

इसे भी पढ़ें:अपशब्द बर्दाश्त न होने पर की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details