नई दिल्ली: क्विज में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्र अब भारत सरकार के इस क्विज में हिस्सा लेकर सवालों के सही जवाब देकर परिवार संग ऐतिहासिक धरोहर का दीदार कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) और माईजीओवी इंडिया मिलकर क्विज शुरू किया है. एक साल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 900 सेकेंड में 25 सवालों के जवाब देने हैं. सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को परिवार संग एएसआई संरक्षित स्मारक घूमने का फ्री में मौका दिया जाएगा.
प्रतियोगिता का नाम हेरिटेज क्विज है, जिसे इसी माह लॉन्च किया गया है. इसमें छात्रों के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा. भारत की सांस्कृतिक भव्यता के बारे में उनकी जिज्ञासा को प्रज्ज्वलित किया जाएगा. हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी को एक भी दिया जाएगा. जिसे एएसआई के डीजी द्वारा यह सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी. प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी के नाम की घोषणा महीने के अंत में की जाएगी. भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति MyGov प्लेटफॉर्म पर https://quiz.mygov.in/quiz/heritage-quiz/ लिंक के साथ जा सकते हैं.
प्रतियोगिता का आयोजन क्यों?:भारत सरकार का इस प्रतियोगिता को कराने के पीछे मकसद यह है कि प्रतियोगी भारत की विविध संस्कृति, इतिहास और उसकी विभिन्न परंपराओं के बारे में जान सकें. सांस्कृतिक विरासत क्विज का उद्देश्य भारत की बहुमुखी विरासत को उजागर करना है. हमारी विरासत के बारे में जागरूकता की कमी हमारी विरासत के संरक्षण में संलग्न होने के अवसरों को कम कर देती है.