दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cultural Heritage Quiz: 900 सेकेंड में दीजिए 25 सवालों का जवाब, फ्री में घूमिए परिवार संग ऐतिहासिक धरोहर

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और माईगव के सहयोग से देश भर के छात्रों को भारत की समृद्ध, विविध और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से सांस्कृतिक विरासत क्विज का आयोजन किया जा रहा है.

सांस्कृतिक विरासत क्विज़
सांस्कृतिक विरासत क्विज़

By

Published : Jun 9, 2023, 3:11 PM IST

नई दिल्ली: क्विज में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्र अब भारत सरकार के इस क्विज में हिस्सा लेकर सवालों के सही जवाब देकर परिवार संग ऐतिहासिक धरोहर का दीदार कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) और माईजीओवी इंडिया मिलकर क्विज शुरू किया है. एक साल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 900 सेकेंड में 25 सवालों के जवाब देने हैं. सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को परिवार संग एएसआई संरक्षित स्मारक घूमने का फ्री में मौका दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का नाम हेरिटेज क्विज है, जिसे इसी माह लॉन्च किया गया है. इसमें छात्रों के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा. भारत की सांस्कृतिक भव्यता के बारे में उनकी जिज्ञासा को प्रज्ज्वलित किया जाएगा. हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी को एक भी दिया जाएगा. जिसे एएसआई के डीजी द्वारा यह सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी. प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी के नाम की घोषणा महीने के अंत में की जाएगी. भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति MyGov प्लेटफॉर्म पर https://quiz.mygov.in/quiz/heritage-quiz/ लिंक के साथ जा सकते हैं.

प्रतियोगिता का आयोजन क्यों?:भारत सरकार का इस प्रतियोगिता को कराने के पीछे मकसद यह है कि प्रतियोगी भारत की विविध संस्कृति, इतिहास और उसकी विभिन्न परंपराओं के बारे में जान सकें. सांस्कृतिक विरासत क्विज का उद्देश्य भारत की बहुमुखी विरासत को उजागर करना है. हमारी विरासत के बारे में जागरूकता की कमी हमारी विरासत के संरक्षण में संलग्न होने के अवसरों को कम कर देती है.

क्विज का उद्देश्य देश की विरासत के संरक्षण और प्रबंधन के बारे में जागरुकता बढ़ाना. हर महीने 10 विजेताओं को अपने परिवार के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित किसी भी स्मारक पर निःशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा. साथ ही स्मारक के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाने का मौका मिलेगा.

प्रतियोगिता के बारे में मुख्य बातें:

  1. क्विज एक वर्ष की अवधि के लिए खुला रहेगा.
  2. क्विज सभी स्कूली बच्चों के लिए खुला है.
  3. यह एक समयबद्ध क्विज है.
  4. प्रतिभागियों को 15 मिनट के भीतर 25 सवालों के जवाब देने होंगे.
  5. क्विज का प्रारूप द्विभाषी होगा और यह अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगा.
  6. जैसे ही प्रतिभागी 'प्ले क्विज' पर क्लिक करेगा, क्विज शुरू हो जाएगा.
  7. एक से अधिक विजेताओं के मामले में अंतिम विजेता लकी ड्रा के माध्यम से घोषित किया जाएगा.
  8. एक बार सबमिट की गई प्रविष्टियां वापस नहीं ली जा सकती.
  9. प्रतिभागियों को अपना नाम, ईमेल, पता, टेलीफोन नंबर और अतिरिक्त विवरण देना होगा जैसा कि प्रवेश फॉर्म में आवश्यक है.
  10. न्यूनतम समय में अधिकतम संख्या में सही उत्तर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा.
  11. प्रतिभागियों को क्विज प्रतियोगिता के सभी नियमों और शर्तों का पालन करना होगा, जिसमें कोई भी संशोधन या आगे के अपडेट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध Valley of Flowers, हर 15 दिन में बदलता है घाटी रंग, जानें कैसे पहुंचे यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details