नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह छह बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को एक्यूआई 380 दर्ज किया गया था. वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में 309, गुरुग्राम में 248, गाजियाबाद में 258, ग्रेटर नोएडा में 319, हिसार में 181 और हापुड़ में एक्यूआई 272 दर्ज किया गया.
उधर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 321, एनएसआईटी द्वारका में 314, आईटीओ में 322, सिरी फोर्ट में 333, मंदिर मार्ग में 318, आरके पुरम में 356, पंजाबी बाग में 347, जेएलएन स्टेडियम में 311, नेहरू नगर में 361, द्वारका में 334, पटपड़गंज में 353, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 333, अशोक विहार में 339, सोनिया विहार में 326, जहांगीरपुरी में 361, रोहिणी में 338, विवेक विहार में 350, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया.