नई दिल्ली:राजधानी में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. SAFAR-India के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता, 286 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं नोएडा में एक्यूआई 255 रहा. इसके अलावा गुरुग्राम में एक्यूआई 200 दर्ज किया गया.
रिकॉर्ड से अधिक ठंड:वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिन में तेज धूप रहेगी. सुबह के समय सामान्य से ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की जा रही है. मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 15.02 डिग्री सेल्सियस रहा या सामान्य से 2 डिग्री कम है.
इन जगहों पर खराब श्रेणी में एक्यूआई: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 7:05 बजे एक्यूआई 286 रहा. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के अन्य जगहों की अगर बात करें तो फरीदाबाद में 269, गुरुग्राम में 231, गाजियाबाद में 278, ग्रेटर नोएडा में 338, हापुड़ में 214 और हिसार में 104 रहा. जबकि दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह प्रदूषण का लेवल खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. यहां अलीपुर में 274, आईटीओ में 260, मंदिर मार्ग में 279, आया नगर में 208, बवाना में 228, जहांगीरपुरी में 258, लोधी रोड में 235, पूसा में 208, आईजीआई एयरपोर्ट में 269, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 248, पटपड़गंज में 296 और डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 267 दर्ज किया गया.