नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे दिल्ली का 252 दर्ज किया गया. वहीं बात एनसीआर क्षेत्र की करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 256, गुरुग्राम में 227, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 284, हिसार में 84 और हापुड़ में 192 दर्ज किया गया.
इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक 315 रहा. वहीं अलीपुर में एक्यूआई 220, शादीपुर में 290, एनएसआईटी द्वारका में 278, आईटीओ में 242, मंदिर मार्ग में 239, आरके पुरम में 292, पंजाबी बाग में 271, आया नगर में 216, लोधी रोड में 210, नॉर्थ कैंपस में 287, मथुरा रोड में एक्यूआई 161 रहा. उधर आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में एक्यूआई 267, जेएलएन स्टेडियम में 208, नेहरू नगर में 295, द्वारका सेक्टर 8 में 278, पटपड़गंज में 263, सोनिया विहार में 263, जहांगीरपुरी में 296, रोहिणी में 215, विवेक विहार में 249, नजफगढ़ में 267, नरेला में 269, वजीरपुर में 270, बवाना में 295, अरविंदो मार्ग में 234, मुंडका में 286 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 224 रहा.