नई दिल्ली:राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. रविवार को एक्यूआई का स्तर 300 के पार चला गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. रविवार को यह 309 रहा. पिछले कई दिनों से एक्यूआई का स्तर 300 के नीचे ही दर्ज किया जा रहा था, लेकिन इसमें एक बार फिर बढ़त देखी जा रही है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में एक्यूआई का स्तर 230, गाजियाबाद में 282, नोएडा में 271 और ग्रेटर नोएडा में 341 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें शादीपुर में एक्यूआई 351, डीटीयू दिल्ली में 317, आरके पुरम में 350, पंजाबी बाग में 340, डीयू नॉर्थ कैंपस में 350, मथुरा रोड में 334, आईजीआई एयरपोर्ट में 332, नेहरू नगर में 395, द्वारका सेक्टर 8 में 340 और पटपड़गंज में 306 दर्ज किया गया.