नई दिल्ली:गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Admission Process) आज से शुरू होने जा रही है. इस सत्र में कई नए कोर्स और सूरजमल विहार (Surajmal Vihar) में स्थित ईस्ट कैंपस (East Campus) में नए कोर्स व सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू होने थी, लेकिन पेमेंट गेटवे और बेहतर बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक सप्ताह तक के लिए टाली गई थी.
ये भी पढ़ें-ECA-स्पोर्ट्स कोटा में इस बार भी बिना ट्रायल होंगे एडमिशन: DU कुलपति
सूरजमल विहार कैंपस में शुरू होगा यह कोर्स
बता दें कि इस सत्र से आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) सूरजमल विहार में स्थित ईस्ट कैंपस में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स के अंतर्गत बी-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बी-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बी-टेक इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बी-टेक ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स कोर्स शुरू होने जा रहा है. वहीं यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन इन्नोवेशन के अंर्तगत बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स शुरू होगा.
द्वारका कैंपस में शुरू होगा यह कोर्स