दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी, 13 फरवरी तक सकते हैं आवदेन

नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख में बदलाव किया गया है. ऐसे में जो व्यक्ति आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो 13 फरवरी तक इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा फीस जमा करने की तिथि भी 17 फरवरी और डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तिथि 20 फरवरी कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 12:36 PM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में अगर अब तक आप आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो परेशान न हों, क्योंकि प्राधिकरण ने इस योजना में आवेदन की तिथि 10 दिन और बढ़ा दी है. यानी अब आप 13 फरवरी तक इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा फीस जमा करने की तिथि भी 17 फरवरी और डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तिथि 20 फरवरी कर दी गई है.

20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना हुई थी लॉन्च
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने बीती 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की है. प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं. ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में 220 वर्ग मीटर के 127 और 162 वर्ग मीटर के 13 भूखंड, सेक्टर चाई थ्री में 504 वर्ग मीटर के 11 और 738 वर्ग मीटर का एक भूखंड, फाई थ्री में 356 वर्ग मीटर के चार भूखंड, डेल्टा टू में 200 वर्ग मीटर के 3 भूखंड, डेल्टा थ्री में 350 वर्ग मीटर के दो भूखंड, सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक भूखंड और सिग्मा वन में 500 वर्ग मीटर के 4 भूखंड स्थित हैं.
20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन हुए थे शुरू

इस योजना में 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए हैं. पंजीकरण कर कराने की अंतिम तिथि 3 फरवरी तय की गई थी, लेकिन सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर आवेदकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए 10 दिन का और अवसर दिया गया है. आवेदन के इच्छुक लोग 13 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं और पंजीकरण शुल्क 17 फरवरी तक जमा कर सकते हैं. वहीं, फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, पूछा- केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है?

बता दें कि इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 43000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है. इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं. भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:IB डायरेक्टर के घर पर तैनात ASI ने गोली मार खुदकुशी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details