नई दिल्ली: कांग्रेस ने कल कहा था कि कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार है. हरियाणा और पंजाब में गठबंधन नहीं हो सकता. 'आप' इस बात पर अड़ी है कि गठबंधन हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तीनों जगह होगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के लिए मोदी-शाह की जोड़ी खतरनाक है. उन्होंने सामाजिक तानाबाने को आग लगा दी है. इस सबसे देश को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का प्रस्ताव रखा था.
इसके लिए ऑल पार्टी मीटिंग हुई. अरविंद केजरीवाल की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई.1 महीने तक ये लोग घुमाते रहे, एक छोटा सा निर्णय भी नहीं ले सके.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर हमारी एक मीटिंग हुई थी, जिसमें 35 सीटों पर बीजेपी को हराने का प्रस्ताव रखा गया. इन 35 सीटों में से 23 एनडीए के पास हैं, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस निर्णय लेने में डिले करती रही.