दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस से गठबंधन के लिए AAP का नया प्रस्ताव, कहा- सिर्फ दिल्ली की बात नहीं - bjp

दिल्ली में गठबंधन की बात घूम फिर कर फिर वही पहुंच गई है. लंबे समय से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है. हालांकि अब तक अंदर खाने बात हो रही थी, लेकिन अब खुलकर दोनों पार्टियां अपना अपना पक्ष सामने रखने लगी हैं.

घूम फिरकर फिर वही पहुंची गठबंधन की गाड़ी, सिसोदिया ने कहा- सिर्फ दिल्ली की बात नहीं

By

Published : Apr 13, 2019, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कल कहा था कि कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार है. हरियाणा और पंजाब में गठबंधन नहीं हो सकता. 'आप' इस बात पर अड़ी है कि गठबंधन हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तीनों जगह होगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के लिए मोदी-शाह की जोड़ी खतरनाक है. उन्होंने सामाजिक तानाबाने को आग लगा दी है. इस सबसे देश को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का प्रस्ताव रखा था.
इसके लिए ऑल पार्टी मीटिंग हुई. अरविंद केजरीवाल की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई.1 महीने तक ये लोग घुमाते रहे, एक छोटा सा निर्णय भी नहीं ले सके.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर हमारी एक मीटिंग हुई थी, जिसमें 35 सीटों पर बीजेपी को हराने का प्रस्ताव रखा गया. इन 35 सीटों में से 23 एनडीए के पास हैं, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस निर्णय लेने में डिले करती रही.

घूम फिरकर फिर वही पहुंची गठबंधन की गाड़ी, सिसोदिया ने कहा- सिर्फ दिल्ली की बात नहीं

अब ये कह रहे हैं कि दिल्ली में गठबंधन कर लो, यानी ये सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि दिल्ली में अभी के जो हालात हैं, उसमें कांग्रेस को सिर्फ 6 से 7 प्रतिशत वोट मिलेंगे.

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में तो हमारी लोकप्रिय सरकार है. हम अकेले यहां बीजेपी को हराने में सक्षम हैं, लेकिन बात सिर्फ दिल्ली की नहीं है.

सिसोदिया ने कहा कि गोवा की तो बात ही खत्म हो गई है, पंजाब भी छोड़ते हैं, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में अगर गठबंधन करना है तो कांग्रेस अब बातचीत करें वरना सिर्फ दिल्ली में हम गठबंधन नहीं करेंगे.

अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी का यह नया और एक तरह से अंतिम प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी को मंजूर होता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details