नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट साइट का फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को संसद मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आशीष जॉन के रूप में की गई है. पत्रकार बनकर उसने एक कैब चालक से चार हजार रुपये ठग लिए थे. आरोपी के पास से वह मोबाइल भी बरामद हो गया है जिससे वह फर्जी मैसेज भेजता था.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 23 नवंबर को मोहित कुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैब लेकर आया था. वह ओला कैब चलाता है. वहां उसके पास एक यात्री आया जिसने बताया कि उसे पंजाबी बाग जाना है. उसने खुद को एक पत्रकार बताया.
रास्ते में उसने विजय चौक के पास गाड़ी रुकवाई और चालक से 4 हजार रुपये मांगे. यह रकम लेकर उसने पेटीएम के माध्यम से चालक को रुपये वापस भेज दिए. चालक के पास 3500 रुपये का मैसेज आया. वह शख्स लघु शंका के बहाने गाड़ी से नीचे उतर गया.