नई दिल्ली: अमूल डेयरी ने देशभर में दूध के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. नई कीमतें आज (2 फरवरी, 2023) से लागू हो गई हैं. कीमतों में वृद्धि अमूल दूध के ब्रांड- सोना, ताजा के साथ गाय और बफैलो के दूध पर प्रभावी होगी. कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली एनसीआर बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 33 रुपये (आधा लीटर) हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा 27 रुपये (आधा लीटर) और अमूल काऊ मिल्क 28 रुपये (आधा लीटर) में मिलेगा. बता दें कि अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने एक विज्ञप्ति जारी कर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी है.
गौरतलब है कि आम बजट का अब असर दिखने लगा है. गुजरात की कंपनी अमूल ने एक बार फिर से दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. यह दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो रहें है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी.