नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने हरियाणा से आ रहे यमुना के पानी में भारी मात्रा में मौजूद अमोनिया और अन्य प्रदूषक तत्वों को ट्रीट करने के मामले में आत्मनिर्भर बनने का निर्णय लिया है. सरकार वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास बने तालाब पर अमोनिया रिमूवल प्लांट लगाएगी. पहले इसमें यमुना का पानी ले जाकर ट्रीट किया जाएगा. ताकि अमोनिया की मात्रा को कम किया जा सके. इसके बाद ट्रीटेड पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाकर साफ किया जाएगा. फिर फिर दिल्ली वालों को पानी की सप्लाई की जाएगी.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें दिल्ली जल बोर्ड को अगले छह महीने के अंदर अमोनिया रिमूवल प्लांट लगाकर समास्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया. CM ने कहा कि जनता को भरपूर और साफ पानी देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सोनीपत और पानीपत से आने वाले कचरे से पानी में पैदा हुए अमोनिया को साफ करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेंगे.