नई दिल्ली: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचने लगा है. इसी क्रम में आज बुधवार को बीजेपी नेता व गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दिल्ली के चार विधानसभाओं में जनसभा करेंगे.
दिल्ली चुनाव 2020: अमित शाह आज दिल्ली की इन विधानसभाओं में करेंगे जनसभा - अमित शाह
भाजपा नेता व गृहमंत्री अमित शाह आज बुधवार को कोंडली, त्रिलोकपुरी, कृष्णानगर और गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे.
अमित शाह
अमित शाह आज कोंडली, त्रिलोकपुरी, कृष्णानगर और गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आदर्शनगर और त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
बता दें कि अमित शाह अपनी पार्टी के प्रतिदिन दो से तीन जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. बीते दिन मंगलवार को भी अमित शाह ने दिल्ली कैंट, तिमारपुर, पटेल नगर और मोती नगर में रोड शो और जनसभा की थी.