नई दिल्ली: रविवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में दो दिवसीय G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद आधी रात को शहर में यातायात प्रतिबंध हटा दिए गए. दिल्ली पुलिस ने वैश्विक आयोजन से पहले यातायात प्रबंधन के लिए लगभग 50,000 कर्मियों को तैनात किया था. इससे पहले दिन में, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाए गए थे क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रमुखों सहित कई G20 गणमान्य व्यक्तियों को राजघाट ले गए थे.
पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुंक की यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंध भी लगाए गए थे. पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, शांति वन, दिल्ली गेट, आईटीओ और राजघाट सहित शहर के विभिन्न बिंदुओं पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. रिंग रोड पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच बस परिचालन निलंबित कर दिया गया इसके साथ ही अन्य कई तरह की पाबंदियां लगा दी गईं थी. रविवार को शिखर सम्मेलन पूर्ण हो गया. सोमवार से सभी तरह की पाबंदियों को हटा लिया गया है.
इन पाबंदियों को हटाया गया
- ट्रेनों में 8 सितंबर से लगी पार्सल बुकिंग पर रोक भी हटा दी गई है, व्यापारी पार्सल बुकिंग कर सकते हैं, पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग भी शुरू हो गई है.
- दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए नई दिल्ली माता वैष्णो देवी कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थी. 11 सितंबर से इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है.
- नई दिल्ली में ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी पर लगी रोक हटा ली गई है, लोग ऑनलाइन सामान बुक कर मंगवा सकते हैं.
- प्रगति मैदान की तरफ निजी वाहनों के जाने पर भी पाबंदी थी लेकिन G20 शिखर सम्मेलन पूर्ण होने के बाद ये पाबंदी हटा दी गई है.
- प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट) मेट्रो स्टेशन जी20 शिखर सम्मेलन के चलते बंद था. अब यात्री मेट्रो से आसानी से आ जा सकते हैं.
- G20 के लिए आरक्षित किए गए अस्पतालों को दिल्ली की आम जनता के लिए खोल दिया गया है, लोग पहले की तरह स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- सुरक्षा कारणों से ड्रोन उड़ाने पर दिल्ली में पाबंदी थी. अब कार्यक्रमों में फोटोग्राफी के लिए लोग ड्रोन उड़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-G20 Summit की सफलता का जश्न मनाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जर्मनी, जापान समेत इन देशों पर होंगे कार्यक्रम
यह भी पढ़ें-G20 Summit के मद्देनजर दिल्ली में ढंकी गई झुग्गियों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, लोगों ने बताया सच