नई दिल्ली: देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार पर दिल्ली के व्यापारियों ने कई बाजारों को खोलने का फैसला लिया है. दरअसल, इस दिन छुट्टी को लेकर दिल्ली के बाजारों और इंडस्ट्रियल एरिया में असमंजस की स्थिति थी. इस पर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सभी मार्केट एसोसिएशन और इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों से बात कर बयान जारी किया है.
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के किसी भी बाजार के व्यापारी संगठनों ने बकरीद पर छुट्टी नहीं रखने का निर्णय लिया है. रमजान के बाद ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद आती है, उस दिन जरूर कई बाजारों में छुट्टी होती है, लेकिन बकरीद पर छुट्टी के समर्थन में कोई भी व्यापारी संगठन नहीं है. इस दिन रिटेल, होलसेल मार्केट और औद्योगिक क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह काम होगा.
बकरीद के दिन खुलेंगे ये बाजार:बकरीद के दिन दिल्ली में कश्मीरी गेट, मोरी गेट, चांदनी चौक, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, रोहिणी बाजार खुले रहेंगे.
इंडस्ट्रियल एरिया में भी छुट्टी नहीं:बृजेश गोयल के मुताबिक, इसी तरह इंडस्ट्रियल एरिया नरेला, बवाना, उद्योग नगर, मंगोलपुरी, मायापुरी, ओखला, शाहदरा, झिलमिल, पटपड़गंज, आनंद पर्वत, वजीरपुर आदि में छुट्टी नहीं होगी. गौरतलब है कि सीटीआई के इस फैसले से कल भी खरीदारी करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी. खासतौर पर उन लोगों को, जिनकी शॉपिंग में कुछ कमी रह गई हो. वह अपने इस काम को कल भी पूरा कर सकते हैं.