दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ठंड का असरः 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूल 1 से 14 जनवरी तक बंद - schools closed due to winter vacation

दिल्ली सरकार के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशालय ने ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते यह फैसला लिया है. 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएंगी. शिक्षा विभाग ने इस नौवीं से बारहवीं क्लास के लिए रेमेडियल क्लास के संबंध में टाइम टेबल भी जारी किया है. (Delhi government schools closed due to winter vacation)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 9:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए गुरुवार को दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इसके अनुसार, सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे. नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएंगी.

शिक्षा विभाग ने इस नौवीं से बारहवीं क्लास के लिए रेमेडियल क्लास के संबंध में टाइम टेबल भी जारी किया है. इस दौरान जहां अन्य क्लास के बच्चे अवकाश पर होंगे. वहीं, शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य है. (Delhi government schools closed due to winter vacation)

क्लास आयोजित होने की समय सारणीः

सुबह की पाली मेंः

  • 8:30 से 9:30 पहला पीरियड शुरू होगा
  • 9:30 से 10:30 दूसरा पीरियड
  • 10:30 से 10:50 ब्रेक
  • 10:50 से 11:50 तीसरा पीरियड
  • 11:50 से 12:50 चौथा पीरियड

वहीं शाम की पाली मेंः

  • 1:30 से 2 :30 पहला पीरियड
  • 2:30 से 3:30 से दूसरा पीरियड
  • 3:30 से 3:50 ब्रेक
  • 3:50 से 4:50 तीसरा पीरियड
  • 4:50 से 5:50 चौथा पीरियड

शिक्षा विभाग का निर्देश, विज्ञान की पढ़ाई अनिवार्यः सरकारी स्कूलों के प्रमुखों के लिए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी किया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि नौवीं से बारहवीं की क्लास के दौरान एक घंटे से ज्यादा पीरियड न लिया जाए. नौवीं और दसवीं कक्षा में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय प्रतिदिन अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाना चाहिए. एचओएस छात्रों के लाभ के लिए और परिणाम विश्लेषण के आधार पर शेष विषयों के बारे में निर्णय ले सकता है. शिक्षक दोनों पालियों (सुबह और शाम) की कक्षा X और XII के लिए प्री-बोर्ड प्रश्न पत्रों का पुनरीक्षण कर छात्रों को इसका अभ्यास करवाएंगे. सभी छात्र उपचारात्मक कक्षाओं में भाग लेने के लिए उचित स्कूल यूनिफॉर्म में आएंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के बाद Covid Side Effect, कई संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा

शीतकालीन अवकाश/अवकाश शुरू होने से पहले विद्यालयों के प्रमुख उपचारात्मक कक्षाओं के लिए समय सारिणी तैयार करेंगे और इसकी एक प्रति जिला के डिप्टी डायरेक्टर को देंगे. शिक्षकों को उपचारात्मक कक्षाओं के लिए बुलाया जाएगा. किन्हीं वास्तविक कारणों से नियमित शिक्षकों की अनुपलब्धता की स्थिति में अतिथि शिक्षकों/संविदा शिक्षकों को भी बुलाया जा सकता है. शीतकालीन अवकाश/अवकाश के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मचारियों/शिक्षकों को सामान्य रूप से छुट्टी नहीं दी जाएगी, ताकि उपचारात्मक कक्षाओं में व्यवधान न हो. हालांकि अनिवार्य परिस्थितियों में वैध आधार पर केवल एचओएस के प्रस्ताव पर और संबंधित डीडीई (जोन) की पूर्व अनुमति के बाद ही छुट्टी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के दुष्प्रभाव को लेकर विशेषज्ञ एकमत नहीं, लॉन्ग कोविड से हो सकती है परेशानी

Last Updated : Dec 22, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details