नई दिल्ली:कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि लड़ने में बीते 5 साल. अब दिल्ली को बख्शों केजरीवाल.
'लड़ने में बीते 5 साल, अब दिल्ली को बख्शो केजरीवाल' - आम आदमी पार्टी
अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लड़ने में बीते 5 साल.
दरअसल अलका लांबा ने एक वीडियो के हवाले से लिखा कि सर्दी में दिल्ली का ग़रीब है बदहाल, कंबल ओड कर सो रहे हैं केजरीवाल, सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये के विज्ञापनों से कोसों दूर है दिल्ली की सच्चाई, कौन खा रहा है कर्मचारियों की तनख्वाहें? लड़ने में बीते 5 साल, अब दिल्ली को बख्शों केजरीवाल.
बता दें कि आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद से ही अलका लांबा लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने 'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल' का नारा दिया था. जिसका अलका लांबा लगातार विरोध कर रही हैं.