दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक पर जलभरावः अलका लांबा ने कहा- 5 सालों की मेरी मेहनत पर AAP ने पानी फेर दिया - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

चांदनी चौक पर जलभराव (Waterlogging at Chandni Chowk) को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा (Congress leader Alka Lamba) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि 'यह वही एतिहासिक चांदनी चौक लालकिला है, जिसके सौंदर्यीकरण की तस्वीरें आप और हम सबने इस साल 26 जनवरी की परेड के दौरान देखी थीं, आज यह बदहाली देकर दुःख हो रहा है, 5 सालों की मेरी मेहनत पर 18 महीनों में ही AAP ने पानी फेर दिया.

alka lamba
अलका लांबा

By

Published : Jul 5, 2021, 2:48 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार-शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से ऐतिहासिक चांदनी पानी-पानी (Waterlogging at Chandni Chowk) हो गया. जल जमाव के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. जबकि चांदनी चौक की सड़कों का सौंदर्यीकरण (Chandni Chowk Beautification) का काम पूरा हो चुका है.

17 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इसका उद्धाटन करेंगे, लेकिन बारिश के बाद उत्पन्न हुई यह स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. इसे लकर कांग्रेस नेता अलका लांबा (Congress leader Alka Lamba) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर (Kejriwal Government) निशाना साधा है.

अलका लांबा का निशाना..!

ये भी पढ़ेंः-चांदनी चौक : सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट की खुली पोल, बारिश के बाद हुआ जलमग्न

दिल्ली के चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि 'यह वही एतिहासिक चांदनी चौक लालकिला है, जिसके सौंदर्यीकरण की तस्वीरें आप और हम सबने इस साल 26 जनवरी की परेड के दौरान देखी थीं, आज यह बदहाली देकर दुःख हो रहा है, 5 सालों की मेरी मेहनत पर 18 महीनों में ही AAP ने पानी फेर दिया.

बताते चलें कि अलका लांबा की चांदनी चौक से विधायक रहते हुए ही इलाके का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ था. वहीं अब बारिश के बाद चांदनी चौक में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली है. बता दें कि चांदनी चौक मेन मार्केट का रास्ता जो लाल किले से शुरू होकर फतेहपुरी मस्जिद तक जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details