दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....

अलीगढ़ में जहरीली शराब (Aligarh poisonous liquor) पीने से अब तक 21 की मौत हो चुकी है. करीब 15 लोग गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

Aligarh poisonous liquor deaths
Aligarh poisonous liquor deaths

By

Published : May 29, 2021, 7:31 AM IST

Updated : May 29, 2021, 3:44 PM IST

अलीगढ़: जिले में जहरीली शराब (Aligarh poisonous liquor) से अब तक 21 की मौत हो चुकी है. करीब 15 लोग गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती हैं. करसुआ, अंडला, हैवतपुर, फतेहपुर, सुजापुर, छेरत गांव के साथ अब रायट गांव के पांच लागों की मौत हो गई है. इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

वीडियो न्यूज

डीआईजी ने कहा होगी सख्त कार्रवाई

अलीगढ़ डीआईजी (DIG) दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी ठेके से शराब खरीद कर पी गई, जिसके बाद लोगों की मौत हुई है. सरकारी ठेके पर जहरीली शराब की जांच कराई जा रही है. गंभीर लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की टीम और आबकारी विभाग सरकारी ठेके संचालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं.

उन्होंने बताया कि एसएसपी (SSP) कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में टीम कार्रवाई में जुट गई है. सरकारी ठेके पर जहरीली शराब कहां से आई, इस बात की पड़ताल की जा रही है. शराब के ठेके को सील कर दिया गया है. वहीं ठेके से शराब के नमूने लिए गए हैं. साथ ही जहरीली शराब पीने वालों के यहां से भी सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब लोगों के उजाड़ रहा घर, कब थमेगा इसका क़हर

डीआईजी ने बताया कि ठेके का नवीनीकरण कब हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शराब मामले पर सीएम सख्त
अलीगढ़ शराब से मौत मामले पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब कर दिया है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज कर दिया जाए. वहीं, दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

गिरफ्तार किए गए ठेका संचालक और सेल्समैन का विवरण-

1 - नरेन्द्र पुत्र दिगपाल निवासी कस्बा व थाना लोधा

2- अजय पुत्र वीरपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना लोधा

3- अनिल चौधरी पुत्र किरन सिंह निवासी धारागढ़ी थाना गोण्डा

50-50 हजार इनाम घोषित

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि शराब कांड में तीन मुख्य आरोपी सामने आए हैं. इसमें शराब सप्लायर रिषी शर्मा, अनिल चौधरी, विपिन यादव के नाम शामिल हैं, जो देशी शराब के ठेके को कंट्रोल करते है. पुलिस ने शराब सप्लायर अनिल चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. शेष दोनों मुख्य आरोपी फरार हैं. जिन पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है.

जांच टीम का हुआ गठन

जहरीली शराब कांड को लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम प्रशासन मजिस्ट्रेट जांच करेंगे. एडीएम प्रशासन डीपी पाल 15 दिन में अपनी जांच आख्या देंगे.

आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भुसरेड्डी ने 3 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

निलंबित अधिकारी

1. धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी

2. राजेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3

3. अशोक कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3

4. चंद्र प्रकाश यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4

5. रामराज राना, आबकारी सिपाही क्षेत्र-4

मृतकों में शामिल लोगों की लिस्ट

करसुआ थाना लोधा में जहरीली शराब पीने से मृतकों के नाम-

1- राजेश पुत्र खूबी सिंह, उम्र 35 वर्ष
2- महेश पुत्र रमेश, उम्र 40 वर्ष
3- सुनील पुत्र धर्मा, उम्र 28 वर्ष निवासी करसुआ थाना लौधा
4- अवनीश पुत्र अशोक, उम्र 34 वर्ष निवासी कुटिया जनपद प्रतापगढ़
5- लल्लन पुत्र तामेश्वर, उम्र 50 वर्ष निवासी दामोर बिहार
6- महेश पुत्र रघुवीर, उम्र 45 वर्ष नौझील मथुरा
7- इस्लामुद्दीन पुत्र मास्टर बशीर, निवासी करसुआ उम्र 65 वर्ष
8- धर्मपाल पुत्र रोशन सिंह, निवासी सागौर थाना गभाना उम्र 62 वर्ष
9- भगवान स्वरूप पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम हैबतपुर थाना लोधा, उम्र करीब 50 वर्ष
10- गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह ग्राम, नंदपुर पला थाना लोधा उम्र करीब 40 वर्ष
11- अंग्रेज पुत्र लियाकत अली, उम्र 32 वर्ष
12- वाहिद खान पुत्र असद अली, उम्र करीब 35 वर्ष
13- मुकेश पुत्र गोरेलाल, उम्र करीब 35 वर्ष

थाना जवां इलाके में मरने वालों के नाम

1- मनोज चौहान पुत्र सुखवीर सिंह
2- जीतू पुत्र बर्फ सिंह
3- ओमवार पुत्र शिशुपाल सिंह

मलखान सिंह हॉस्पिटल से जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किए गए व्यक्तियों की सूची-

1- ओमपाल सिंह पुत्र छिदा सिंह, निवासी करसुआ लोधा उम्र 55 वर्ष
2- सोमपाल पुत्र देवसेन, निवासी करसुआ लौधा उम्र 60 वर्ष
3- ओमदत्त पुत्र हरस्वरूप, निवासी अंडला थाना खैर उम्र 32 वर्ष
4- विजेंद्र पुत्र ओंकार सिंह, निवासी अंडला उम्र 55 वर्ष
5- रंजीत सिंह पुत्र खचेरमल, उम्र 60 वर्ष निवासी करसुआ
6- ताहिर पुत्र जमात अली निवासी रायट
7- हारुन पुत्र खचेर खान निवासी रायट

मलखानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती व्यक्तियों की सूची-

1- ओमप्रकाश पुत्र सिद्धू सिंह पंडित उम्र 55 वर्ष निवासी करसुआ
2- नरेंद्र कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी अंडला थाना खैर उम्र
3- रामचरण उर्फ भूरा पुत्र ओमप्रकाश उम्र 45 वर्ष निवासी करसुआ थाना लोधा
4- बिजेंद्र पुत्र नेम सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी करसुआ
5- सतीश शर्मा पुत्र राम पाल उम्र 45 वर्ष निवासी करसुआ
6- पवन पुत्र बाबूलाल निवासी अंडला थाना खैर उम्र 38 वर्ष

मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने बताया कि थाना लोधा, खैर और जवां स्थित कुछ ग्रामों में शराब के सेवन से मौत हुई हैं. 15 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद के निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 29, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details