दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर माकन का भावुक खत, बोले- कठिन समय में पार्टी को मजबूत करें - twiter

कांग्रेस पार्टी में लगातार हो रहे बड़े बदलावों पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना संदेश भेजा है. साथ ही लिखा है कि कांग्रेस पार्टी है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी अस्तित्व है.

ajay maken writes open letter to congress workers
अजय माकन

By

Published : Mar 11, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्‍ली: कांग्रेस इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रही है. पार्टी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. साथ ही दिल्ली में विधानचुनाव चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष पूर्व विधायक अनिल चौधरी को नियुक्त किया.

इन सारे बड़े बदलावों के साथ ही पार्टी में बगावत की संभावना और अधिक बढ़ गई है. जिसपर कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक चिट्ठी ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है और लिखा है कि कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए किसी भी निर्णय को आंख बंद करके स्वीकार करना होगा.

उन्होंने लिखा है कि 'आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक कठिन दौर से गुजर रही है. कुछ ताकतें हमारे राष्ट्र को और इसकी एकता को क़ायम रखने वाली कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हैं. जो लोग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा से प्रेम करते हैं, उनका यह फर्ज़ बन जाता है कि वह इस कठिन समय में पार्टी को और मजबूती प्रदान करें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details