दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस का BJP पर वार! कहा-PM की रैली सिर्फ ढकोसला - केजरीवाल सरकार

दिल्ली में प्रधानमंत्री की रैली से पहले कांग्रेस कमेटी ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ चुनावी स्टंट अपना रही है. साथ ही कहा कि अवैध कॉलोनियों को पक्का करने के लिए केजरीवाल सरकार ने बीजेपी की साथ में मिलकर साजिश की है.

Ajay Maken congress leader
अजय माकन कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 21, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान से जनता को संबोधित करने जा रहे हैं. इस बाबत दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उनका कहना है कि अवैध कॉलोनी पर प्रधानमंत्री मोदी लोगों को गुमराह करने आ रहे हैं. डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा का कहना है कि पीएम मोदी की रैली सिर्फ और सिर्फ ढकोसला है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप


'बीजेपी अपना रही है चुनावी स्टंट'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को भुनाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ चुनावी स्टंट अपना रही है. इससे ना तो अवैध कॉलोनियों पक्की हो सकती हैं और ना ही कानूनी रूप से उन्हें मान्यता मिल पाएगी. उनका कहना है कि सरकार इन सभी जमीनों को हड़प कर पैसा वसूलना चाहती है. इसलिए इस मुद्दे को बनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किए और कहा कि वह इनका जवाब दें.


केजरीवाल सरकार पर भी बोला हमला
वहीं अवैध कॉलोनी के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने न केवल बीजेपी को घेरा बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अवैध कॉलोनियों को पक्का करने के लिए केजरीवाल सरकार ने बीजेपी की साथ में मिलकर साजिश की है. इसलिए वह भी जनता की भलाई न चाह कर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details