नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर पिछले तीन-चार दिनों से जस का तस बना हुआ है. हालांकि पिछले हफ्ते हल्की बारिश होने की वजह से प्रदूषण का लेवल कम हुआ था लेकिन उसके बाद फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.
दिल्ली की हवा आज भी 'जानलेवा', AQI पहुंचा 500 पार, स्कूल बंद
14 नवंबर को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पहुंच गया है. वहीं आईटीओ के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 474 रिकॉर्ड किया गया है.
गुरुवार यानी 14 नवंबर को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पहुंच गया है. वहीं आईटीओ के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 474 रिकॉर्ड किया गया है.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि प्रदूषण बढ़ने के कारण 14 और 15 नवंबर तक दिल्ली-NCR के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली और उससे सेट क्षेत्रों में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर प्रतिबंध को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले दिनों 4 नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.