दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स की हड़ताल से हिल गई दिल्ली ! एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर दूसरे दिन भी सड़कों पर - etv bharat

एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल आज भी जारी है. जिसका असर आम मरीजों पर पड़ रहा है दूरदराज से आने वाले मरीज अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

परेशान मरीज, etv bharat

By

Published : Aug 2, 2019, 2:40 PM IST

नई दिल्ली : एम्स में आज दूसरे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं और इस हड़ताल का असर मरीजों पर दिखने लगा है. दूरदराज से आने वाले मरीज परेशान नजर आ रहे हैं और वो बिना इलाज के ही वापस लौट रहे हैं.

एम्स में डॉक्टर की हड़ताल आज भी जारी

NMC बिल में अमेंडमेंट को लेकर प्रदर्शन
दरअसल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एनएमसी बिल में कुछ अमेंडमेंट को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और 1 अगस्त से हड़ताल पर हैं जिसका असर आम मरीजों पर पड़ रहा है. दूरदराज से आने वाले मरीज अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

दिया गया डॉक्टरों के हड़ताल का हवाला
एम्स में इलाज कराने के लिए महीनों पहले डेट लेना पड़ता है आज सुबह जब लोग अपनी डेट पर इलाज करने के लिए पहुंचे तो उन्हें डॉक्टरों ने हड़ताल का हवाला दिया और उनका इलाज नहीं हो पाया.

आम मरीजों को हो रही है परेशानी
डॉक्टर्स और सरकार की इस जंग में कहीं ना कहीं आम मरीज परेशान होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा परेशान आम मरीज हो रहा है जो दूरदराज के इलाकों से एम्स में इलाज करने के लिए आ रहा है. अगर जल्दी से इसका समाधान नहीं निकला तो आने वाले समय में और काफी संख्या में मरीजों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details