नई दिल्ली: पूरे देश में हो रहे CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन के में आज एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने एक आंदोलन का आयोजन किया. प्रदर्शन में करीब 300 जूनियर डॉक्टर शामिल हुए.
CAA पर संग्राम AIIMS के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, बिल वापस लेने की मांग की
दिल्ली में एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही कहा सरकार के बिल वापस न लेने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन
'बिल वापस न लेने तक प्रदर्शन जारी रहेगा'
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि सरकार को इस बिल को तुरंत वापस लेना चाहिए और अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. आज शाम 7 बजे प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तिरंगा लेकर डायरेक्टर ऑफिस लेकर गेट नंबर 1 तक प्रदर्शन किया.