नई दिल्ली: एम्स के डॉक्टरों ने मां के गर्भ में एक बच्चे के भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल के बंद वाल्व को खोलने में सफलता प्राप्त की है. डॉक्टरों की इस सफलता पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. एम्स में अंगूर के आकार के दिल का सफल बैलून डाइलेशन किया गया है. इस प्रक्रिया को अल्ट्रासाउंड मार्गदर्शन के तहत किया गया है. एम्स के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के साथ कार्डियोलॉजी और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने मिलकर यह प्रक्रिया पूरी की है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स के डॉक्टरों द्वारा एक भ्रूण के अंगूर के आकार के हार्ट के बंद वाल्व को सफलतापूर्वक खोलने को लेकर तारीफ की है. पीएम ने डॉक्टरों की तारीफ में ट्वीट कर लिखा है कि भारत के डॉक्टरों की निपुणता और नवाचार पर गर्व है.
दरअसल, एक 28 वर्षीय गर्भवती मरीज का पहले तीन बार गर्भपात हो चुका था. इस बार परेशानी होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे के हार्ट के बंद वाल्व की स्थिति के बारे में माता पिता को बताया. साथ ही वाल्व खोलने के लिए अपनाई जाने वाली पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. चूंकि दंपति इस गर्भ को बचाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस प्रक्रिया के लिए डाक्टरों को अनुमति दे दी. इसके बाद एम्स के कार्डियोथोरेसिक साइंसेज सेंटर में यह प्रक्रिया पूरी की गई. इसको पूरा करने में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भी शामिल रही. अब डॉक्टरों की टीम भ्रूण में वृद्धि की निगरानी कर रही है. डाक्टरों के अनुसार बच्चे का मां के गर्भ में होने पर कुछ प्रकार के हृदय रोगों का निदान किया जा सकता है.