नई दिल्ली:कृषि कानून को लेकर विपक्ष लगातार सरकार के सामने खड़ा है और इस इसका विरोध कर रहा है. जिसको नाकाम करने के लिए बीजेपी ने हर जिले के लिए अलग-अलग टीम बनाई है. जो पूरे भारत में हर जगह जिला विधानसभा वार्ड स्तर पर किसानों के बीच जा कर उनको इस कानून के फायदे के बारे में बता रही है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने जिला अध्यक्ष कार्यालय पर पहुंच कर किसानों को कृषि कानून के बारे में समझाया. बीजेपी पहले भी कहती आई है कि यह बिल किसान विरोधी नहीं बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की एक सफल योजना है. इस योजना से जो किसान बिचौलियों के चंगुल में फंसकर अपने मेहनत की कमाई को गवा देते थे उससे उन्हें राहत मिलेगी