दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस - 23 हफ्ते के भ्रूण की एलएनजेपी अस्पताल में डिलीवरी

नई दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में एक 23 हफ्ते के भ्रूण की डिलीवरी की गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर परिवार को घर भेज दिया. घर पहुंचकर परिजनों ने देखा कि बच्ची की सांसें चल रही थी. बाद में वह फिर अस्पताल पहुंचे जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 4:11 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली स्थित लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में एक बच्चे की डिलीवरी को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. रविवार दोपहर एक महिला ने महज छह महीने में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया. डॉक्टरों ने डिलीवरी के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया और उन्हें घर भेज दिया. जब घरवाले घर पहुंचे तो देखा कि बच्ची की सांसे चल रही थी. वे पुनः अस्पताल पहुंचे जहां बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

एलएनजेपी अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रविवार को हमारे अस्पताल में महज 23 हफ्ते के भ्रूण की डिलीवरी की गई. इस भ्रूण में कोई हलचल नहीं थी. बाद में हमारे गाइनेकोलॉजी टीम ने हमें बताया कि बच्चे में हलचल पाई गई है, इसलिए उसे वेंटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है. बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है.

उन्होंने बताया कि चूंकि इस बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है, इसलिए एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है. यह टीम इस बच्ची की देखरेख कर रही है. वहीं हमने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. हमें अगले 24 घंटे में पूरी विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी. तभी आगे की कोई कार्रवाई की जा सकती है. अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंः Nikki Yadav murder case में बड़ा खुलासा, बॉडी को ठिकाने लगाने की साजिश पहले से थी तय

वहीं, घटना के बाद से परिजनों में खासा गुस्सा है. उनका आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने पूरी लापरवाही बरती है. बच्ची को एक डिब्बा में बंद कर दिया गया था, जिससे उसकी जान जा सकती थी. उनका कहना था कि इतना ही नहीं, जब बच्ची के जिंदा रहने की सूचना पुनः डॉक्टरों को दी तो उन्होंने बच्ची को फिर से देखने से साफ मना कर दिया था. बाद में वे पुलिस को इसकी जानकारी दी, तब जाकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढे़ंः MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

Last Updated : Feb 20, 2023, 4:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details