नई दिल्लीः दिल्ली स्थित लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में एक बच्चे की डिलीवरी को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. रविवार दोपहर एक महिला ने महज छह महीने में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया. डॉक्टरों ने डिलीवरी के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया और उन्हें घर भेज दिया. जब घरवाले घर पहुंचे तो देखा कि बच्ची की सांसे चल रही थी. वे पुनः अस्पताल पहुंचे जहां बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
एलएनजेपी अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रविवार को हमारे अस्पताल में महज 23 हफ्ते के भ्रूण की डिलीवरी की गई. इस भ्रूण में कोई हलचल नहीं थी. बाद में हमारे गाइनेकोलॉजी टीम ने हमें बताया कि बच्चे में हलचल पाई गई है, इसलिए उसे वेंटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है. बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है.
उन्होंने बताया कि चूंकि इस बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है, इसलिए एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है. यह टीम इस बच्ची की देखरेख कर रही है. वहीं हमने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. हमें अगले 24 घंटे में पूरी विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी. तभी आगे की कोई कार्रवाई की जा सकती है. अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.