दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU में शुरू हुई दाखिले की दौड़ , गुरुवार से करें आवेदन

लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू के सभी कोर्सेज के लिए दाखिले की तारीख घोषित कर दी है. जिसके तहत 30 मई से स्नातक पाठ्यक्रम और 3 जून से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला शुरू हो जाएगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : May 29, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली: डीयू में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए इच्छुक छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. डीयू प्रशासन की ओर से दाखिले की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. जिसके तहत 30 मई, गुरुवार से डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो जाएगी.

दाखिले शुरू
वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए आवेदन 3 जून 2019 से शुरू होंगे. बता दें कि डीयू में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू के सभी कोर्सेज के लिए दाखिले की तारीख घोषित कर दी है. जिसके तहत 30 मई से स्नातक पाठ्यक्रम और 3 जून से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला शुरू हो जाएगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय

ओपन डे सेशन होगा आयोजित
वहीं, छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस द्वारा एक ओपन डे सेशन का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि 31 मई, 3 और 8 जून को ओपन डे सेशन नार्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस सेंटर, गेट नंबर-4 पर आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की हुई शुरुआत


वहीं 4, 6, 7 और 10 जून को ओपन डे सेशन कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि यह सभी ओपन डे सेशन अपनी तय तारीख को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किये जायेंगे.

प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इच्छुक छात्रों और अभिभावकों से यह ओपन डे प्रोग्राम अटेंड करने की अपील की है. बता दें कि दाखिले के दौरान छात्रों को होने वाली समस्याओं के निदान के लिए नार्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस सेंटर, रूम नंबर-5 में सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है. यह सहायता केंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेंगे. डीयू के अलावा अन्य कॉलेज भी दाखिला प्रक्रिया के दौरान कॉलेज परिसर में सहायता केंद्र बनाएंगे.


वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन उन सभी छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने पर विचार कर रहा है, जिनके अभिभावक या तो गुज़र चुके हैं या बेरोजगार हैं. साथ ही उन छात्रों की आधी फीस माफ़ करने पर विचार किया जा रहा है, जिनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. बता दें कि डीयू में सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details