नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंयमुना नदी के डूब क्षेत्र में जल्द प्रशासन की कार्रवाई होगी. सैकड़ों फार्म हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. यमुना के डूब इलाकों मे बने अवैध फार्म हॉउस पर प्रभावी कार्यवाही की तैयारी तेज़ कर दी गई है. जिला प्रसाशन, सिचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण मिलकर इन फार्महाउस पर कार्यवाई करेगा. डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान ड्रोन से क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी.
डूब इलाका न होने का दावा करने के लिए गए स्टे भी ख़ारिज कराने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. फार्म हॉउस मालिकों और फार्म हॉउस बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. डीएम का कहना है कि राजस्व विभाग से भी रिकार्ड निकलवाया जा रहा है.
अवैध रूप से बने इन फार्म हाउस को लेकर गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिला अधिकारी का कहना है कि राजस्व विभाग से इन फार्म हाउस का रिकार्ड निकलवाया जा रहा है. जिला अधिकारी ने कहा है कि अवैध फार्म हाउसों को लेकर सर्वे जारी है, रिपोर्ट आने के साथ ही सभी विभागों की संयुक्त टीम के द्वारा इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. यमुना की बाढ़ के दौरान अवैध फार्म हॉउस ने रेस्क्यू टीम के लिए मुस्किले खड़ी की थी. यहां से लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने निकाला था.