नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी सावधानी बरत रही है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के दफ्तर से लोगों को फोन कर अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है. साथ ही दिये गए समय पर आकर ही चालान के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज को ले सकते हैं. उनके दफ्तर में आने के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं.
ट्रैफिक पुलिस दफ्तर में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दिया जा रहा अपॉइंटमेंट
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी सावधानी बरत रही है. जिनके ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी को जब्त किये गए है, उन्हें लौटाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है.
दफ्तर में भी बरती जा रही सावधानियां
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि दस्तावेज जब्त करते समय पुलिसकर्मी पूरी तरीके से सावधानी बरतें. इसी तरीके से उसे लौटाने के दौरान भी सावधानी बरती जा रही है. सभी ट्रैफिक पुलिस के दफ्तरों में इन सावधानियों के लिए इंतजाम किए गए हैं. वहां फेस शिल्ड, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही दस्तावेज लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा किया जा रहा है. तापमान मापने के बाद ही उन्हें दफ्तर में प्रवेश मिलता है.