दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस दफ्तर में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दिया जा रहा अपॉइंटमेंट

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी सावधानी बरत रही है. जिनके ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी को जब्त किये गए है, उन्हें लौटाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है.

Traffic police
ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Jun 13, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी सावधानी बरत रही है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के दफ्तर से लोगों को फोन कर अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है. साथ ही दिये गए समय पर आकर ही चालान के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज को ले सकते हैं. उनके दफ्तर में आने के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं.

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस कर रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार चालान के दौरान कई बार दस्तावेज जब्त किए जाते हैं. चालान राशि का भुगतान करने के बाद इस दस्तावेज को ट्रैफिक इंस्पेक्टर के दफ्तर से लौटाया जाता है. इसे लौटाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के दफ्तर से उन लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जिनके ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी को जब्त किये गए थे. उनके द्वारा जमा कराए गए चालान के बाद उन्हें फोन कर बताया जा रहा है कि वह दफ्तर आकर किस समय दस्तावेज ले जा सकते हैं. इससे उनके दफ्तर में लोगों की भीड़ नहीं हो रही है.




दफ्तर में भी बरती जा रही सावधानियां

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि दस्तावेज जब्त करते समय पुलिसकर्मी पूरी तरीके से सावधानी बरतें. इसी तरीके से उसे लौटाने के दौरान भी सावधानी बरती जा रही है. सभी ट्रैफिक पुलिस के दफ्तरों में इन सावधानियों के लिए इंतजाम किए गए हैं. वहां फेस शिल्ड, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही दस्तावेज लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा किया जा रहा है. तापमान मापने के बाद ही उन्हें दफ्तर में प्रवेश मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details