नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) 2023 के मद्देनजर छात्र संगठनों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है. दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया है कि मिरांडा हाउस कॉलेज में चुनाव प्रचार के नाम पर एनएसयूआई कार्यकर्ता अनुमति से कई गुना अधिक संख्या में घुसे और वहां छात्राओं के साथ बदतमीजी की. एनएसयूआई के पुरुष कार्यकर्ता मिरांडा हाउस में उस गेट से घुसे जहां से केवल लड़कियां को ही जाने की अनुमति है.
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की बढ़ती गुंडागर्दी की अभाविप निंदा करती है. दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि एनएसयूआई प्रत्याशी के साथ लोग रामजस कॉलेज में लाठी-डंडे लेकर घुसे, जिससे वहां के विद्यार्थी के डर गए. अभाविप की ओर से कहा गया है दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान, रामजस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक सनसनीखेज वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि रामजस कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान एनएसयूआई प्रत्याशी के साथ कुछ लोग लाठी डंडे व हथियार लेकर कैंपस में प्रवेश कर रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि एनएसयूआई पूरे डीयू के माहौल को खराब करना चाहती है. दिल्ली पुलिस व डीयू प्रशासन को इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं अन्य छात्र संगठन एनएसयूआई की बी टीम बन गए हैं और एनएसयूआई की गुंडागर्दी पर एक शब्द नहीं बोल रहे, जिससे मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं.