नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के विधायकों के बाद अब आप पार्षदों ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि अगर ईडी उन्हें गिरफ्तार करती है तो वह जेल से सरकार चलाएं. पार्षदों का आरोप है कि भाजपा साजिश के तहत आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार करा चुकी है. अब भाजपा की साजिश है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करे और फिर वो सीएम पद से इस्तीफा दे दें. इस तरह, बड़ी आसानी से आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सकता है.
दरअसल, सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन को लेकर पार्टी के पार्षदों के साथ मंगलवार को अहम बैठक की. इस संबंध में एमसीडी में आप प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी पार्षदों ने बैठक में सीएम से निवेदन किया है कि वो इस्तीफा देने के संबंध में सोचें भी नहीं. अगर ईडी उन्हें गिरफ्तार करती है, तो वह जेल से ही सरकार चलाएं. साथ ही पूरे देश के अंदर जन संवाद कर लोगों के विचार को जाना जाएगा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए.
जनमत संग्रह कराएगी आप:दुर्गेश पाठक ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्षदों की बातें सुनी और आश्वासन दिया कि वो इसपर विचार करेंगे. सीएम ने बैठक में बताया वह कि पंजाब और देशभर के आप संगठन के लोगों से चर्चा करेंगे, जिसके बाद ही वह इस संबंध में फैसला लेंगे. साथ ही बैठक में कुछ अन्य फैसले भी लिए गए, जैसे राजधानी सहित देशभर में जनमत संग्रह किया जाएगा, कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या तिहाड़ जेल से सरकार चलानी चाहिए. पार्षद और विधायक अभियान चलाकर लोगों की राय लेंगे.