नई दिल्ली:सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए भाजपा अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए अपमानजनक पोस्ट साझा करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है. सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि भाजपा सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रही है.
उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को भाजपा ने अपने एक्स, फेसबुक और इंस्टग्राम हैंडल पर सीएम केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए अपमानजनक पोस्ट किया. भाजपा के सोशल मीडिया पर डाले गए कंटेंट के जवाब में AAP ने भी कंटेंट डाला था. इस पर चुनाव आयोग से AAP को नोटिस आ गया, लेकिन भाजपा को नहीं नहीं आया. हमें उम्मीद है कि भाजपा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.
चड्ढा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम जैसे राज्यों में हो रहे चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं. इस षड़यंत्र के खिलाफ आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.
AAP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग से एक-दो दिन के अंदर मिलने का समय मांगा है. आयोग से कहा गया है कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलना चाहता है. आयोग को विस्तार से बताएगा कि किस प्रकार भाजपा AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि को सोशल मीडिया के जरिए खराब करने की कोशिश कर रही है. हमें उम्मीद है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग हमें जल्द से जल्द मिलने का समय देगा.