नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी (MLA Atishi) ने मोदी सरकार की वैक्सीनेशन पॉलिसी को हर चरण में असफल करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चरण में जब दुनिया वैक्सीन खरीद रही थी, तब भाजपा वैक्सीन निर्यात कर रही थी.
दूसरे चरण में केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने दम पर वैक्सीन (Vaccine) खरीद करने के लिए कहा, लेकिन निर्माताओं के हाथ बांध दिए.अब तीसरे चरण में केंद्र ने सब कुछ आपूर्ति करने का वादा किया है, लेकिन 21 जून तक दिल्ली को एक भी डोज नहीं मिला.
वैक्सीनेशन पालिसी सुधारने का काम करें हरदीप पूरी
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने कहा कि मेरा केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी (Hardeep Puri) से अनुरोध है कि ट्वीट करने और प्रेस कांफ्रेंस करने की बजाय इस देश की वैक्सीनेशन पालिसी (vaccination policy) को सुधारने का काम करें. जब से देश में वैक्सीनेशन पालिसी (vaccination policy) शुरू हुई है, वह कई चरणों में असफल पर असफल होती रही है.
आतिशी (MLA Atishi) ने कहा कि आज अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आवाज उठाई है कि हमारे पास वैक्सीन (Vaccine) का स्टाक नहीं आया है. आज जब दिल्ली सरकार ने आवाज उठाई है कि यह फर्जी वैक्सीनेशन कैम्पेन केंद्र सरकार चला रही है. तो हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ट्वीट के माध्यम से और केंद्र सरकार एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कह देती हैं कि आप 45 प्लस की वैक्सीन भी सब के लिए इस्तेमाल कर लीजिए.