दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को लेकर आप ने बीजेपी को घेरा - DU college governing body

आप के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती और दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन यानी एएडीटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य नारायण मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 28 सरकारी वित्त पोषित कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के लिए उम्मीदवारों की सूची भेजी है, लेकिन डीयू प्रशासन नामांकन को मंजूरी नहीं दे रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों के लिए वर्किंग गवर्निंग बॉडी के गठन के साथ ही इन कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी के लिए दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए नामों को तुरंत अप्रूव करने की भी मांग की है. इस संबंध में आप विधायक सोमनाथ भारती और दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन यानी एएडीटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य नारायण मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

आप पार्टी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने इन 28 कॉलेजों में फुल-फ्लेज गवर्निंग बॉडी के गठन के बिना कोई इंटरव्यू नहीं होना चाहिए, क्योंकि दिल्ली सरकार की मंशा ऐसे सिस्टम को बनाना है जिससे मौजूदा एडहॉक शिक्षकों के समायोजन को प्राथमिकता दी जाए. इस संबंध में आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 28 सरकारी वित्त पोषित कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के लिए उम्मीदवारों की सूची भेजी है, लेकिन डीयू प्रशासन नामांकन को मंजूरी नहीं दे रहा है. इस गवर्निंग बॉडी के अभाव में दिल्ली सरकार के वित्त पोषित कॉलेजों में एडहॉक शिक्षकों को समायोजित करने के बजाय प्रिंसिपल अपनी मनमानी कर रहे हैंं.

यह भी पढ़ेंः सौरभ और आतिशी को कैबिनेट मंत्री बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इन कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के लिए दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए नॉमिनी को तुरंत एग्जीक्यूटिव काउंसिल में अप्रूव किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा फुल फ्लेज्ड गवर्निंग बॉडी के गठन के बिना किसी भी व्यक्ति का अपॉइंटमेंट गैरकानूनी माना जाएगा. एएडीटीए नेशनल प्रेसिडेंट प्रोफेसर आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि बीजेपी 100 साल पुराने एजुकेशन सिस्टम को खत्म करना चाह रही है ताकि हर जगह उनके लोग आएं. वह योग्य हों या ना हों इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, एग्जीक्यूटिव, ज्यूडिशियरी, एकेडमिक सहित तमाम क्षेत्रों में मनमानी कर संस्थानों को कमजोर करने में जुटी है. दिल्ली विश्वविद्यालय में भी बीजेपी चुनी हुई सरकार को दरकिनार कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Poison to Girls : लड़कियों को स्कूल नहीं भेजना पड़े, इसलिए उन्हें दे रहे जहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details