नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान पंजाब में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है और मुझे कभी भी खत्म करवा सकते हैं, अब केजरीवाल के इस बयान को दिल्ली में भी AAP नेता सही ठहरा रहे हैं.
'हमले साजिश नहीं तो सिक्योरिटी की चूक'
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, उसके बावजूद अभी तक उन पर 9 बड़े हमले हो चुके हैं और सभी हमले दिनदहाड़े हुए हैं. इन हमलों को अगर साजिश नहीं भी माना जाए तो सिक्योरिटी की बड़ी चूक तो कहा ही जा सकता है. इसके बावजूद ना तो पुलिस कमिश्नर को हटाया गया, ना ही जिले के डीसीपी के खिलाफ कोई आज तक कार्यवाही हुई है.
'केंद्र सरकार हताश'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सब बातों से जाहिर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जो भी चूक हो रही है उसे केंद्र सरकार का संरक्षण है, इसीलिए कोई बड़ी बात नहीं है कि केंद्र सरकार हताश होकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को हटाने के लिए कोई भी ऐसा काम कर सकती है.