दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईडी ने आठ दिन की रिमांड में सांसद संजय सिंह से सिर्फ तीन घंटे की पूछताछ: आप प्रवक्ता रीना गुप्ता - सांसद संजय सिंह

राजधानी में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने संजय सिंह को लेकर ईडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आठ दिन की रिमांड में सांसद संजय सिंह से केवल कुछ ही घंटे पूछताछ की गई है.

AAP spokesperson Reena Gupta targets ED
AAP spokesperson Reena Gupta targets ED

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि सांसद संजय सिंह को ईडी ने आठ दिन रिमांड में रखा, लेकिन उनसे केवल तीन घंटे ही पूछताछ की. इससे भी बड़ी हास्यप्रद बात यह है कि ईडी ने उनसे अधिकतर गैर जरूरी प्रश्न किए. ईडी ने पूछा कि आपने अपने माता-पिता से पैसे क्यों लिए. 15 महीने से चल रही तथाकथित शराब घोटाले की जांच में संजय सिंह का नाम कभी नहीं आया, लेकिन ईडी ने अचानक उनके घर छापेमारी उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, संजय सिंह संसद के अंदर और बाहर अडानी-मोदी भ्रष्टाचार को मजबूती से उठाते रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

बदला जाए ईडी का नाम:उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, पुलिस व जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केवल विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है. ईडी का नाम बदलकर इंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट रख देना चाहिए. पिछले 15 महीने से तथाकथित शराब घोटाले की जांच चल रही है. हजारों जगह छापेमारी हुई और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन ईडी ने कभी उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया. संजय सिंह सांसद हैं. एक सांसद को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाना चाहिए. चूंकि कोई घोटाला नहीं हुआ है, इसलिए इन 15 महीनों में संजय सिंह को नहीं बुलाया गया.

क्यों दिया दान: रीना गुप्ता ने कहा कि सांसद संजय सिंह 8 दिन ईडी की रिमांड में रहे. ईडी ने पूछा कि आपने अपनी माता जी से आठ हजार रुपए क्यों लिए. संजय सिंह ने जानलेवा बीमारी एसएमए को लेकर बहुत बड़ा कैंपेन चलाया था. यह एक जेनेटिक बीमारी है. एक बच्चे को यह बीमारी हुई थी, जिसके लिए संजय सिंह ने भी कुछ पैसे दान दिए थे. ईडी ने पूछा कि आपने एसएमए से ग्रसित कनव को दान क्यों दिया.

विपक्ष को नहीं किया जा सकता कमजोर:आप प्रवक्ता ने कहा कि अगर ऐसे ही सवाल पूछने थे तो ईडी को एक समन भेजना चाहिए था. सांसद संजय सिंह ने ईडी को कई चिट्ठियां लिखी थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अडानी भ्रष्टाचार मामले में उनके पास पुख्ता सबूत हैं. उन्होंने ईडी से मिलने का समय भी मांगा, ताकि उन्हें सारे सबूत दिखा सकें, लेकिन ईडी ने मिलने का समय नहीं दिया. अब उन्हें बिना किसी सुबूत के गिरफ्तार कर लिया गया. लोगों को डरा-धमका कर फर्जी बयान लेकर विपक्ष की आवाज को कमजोर नहीं जा सकता. हम सब अरविंद केजरीवाल स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के सिपाही हैं. हमने देश के गरीबों-किसानों के लिए आवाज उठाई है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे. आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हमें पूरा विश्वास है कि कोर्ट से हमें राहत मिलेगी और संजय सिंह जल्द ही रिहा होंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एलजी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश पूनम ए बंबा को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया

यह भी पढ़ें-ड्रेनेज रिडिजाइनिंग से नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर के बीच जलजमाव की समस्या होगी दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details