नई दिल्ली:गुरुवार को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और इन परिणामों में आम आदमी पार्टी फिसड्डी साबित होती दिखी. दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले.
अरविंद केजरीवाल ने नहीं दिया कोई जवाब
इन परिणामों को लेकर जब ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से सवाल किया तो केजरीवाल सवालों से बच निकले. अरविंद केजरीवाल एक अस्पताल के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने सवाल किया था. इसपर अरविंद केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया और यह कहते हुए बढ़ गए कि अभी सिर्फ हॉस्पिटल के ऊपर बात करेंगे.
कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की 90 में से 46 और महाराष्ट्र की 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था. यानी दोनों राज्यों को मिलाकर आम आदमी पार्टी ने 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इनमें से किसी भी सीट पर आम आदमी पार्टी कमाल नहीं दिखा सकीं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को 1000 से कम वोट मिले हैं और इनमें से करीब सभी पर इनके उम्मीदवार की जमानत जब्त होती दिख रही है.
दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी नोटा से भी कम वोट पा सकी है. हरियाणा में नोटा को 0.53% वोट मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी मात्र 0.48% वोट पा सकी है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को मात्र 0.11% वोट ही मिले हैं, जबकि 1.37 प्रतिशत लोगों ने नोटा का बटन दबाया है.