नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया है. हालांकि, इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस के आलाधिकारियों ने उग्र तरीके से प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का आदेश दिया है. इसके साथ जो प्रदर्शनकारी माइक पर नारे लगा रहे हैं, उन्हें भी सीज करने का आदेश दिया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि यहां धारा 144 लगी हुई है, इसलिए इसका उल्लंघन ना करें, सब वापस लौट जाएं, नहीं तो सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस और AAP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प:आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक व अन्य प्रदर्शनकारी बीजेपी दफ्तर की तरह बढ़ रहे थे, तो वहां पर सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने आप के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. हालांकि इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे. तीन चरणों में बैरिकेड जगह-जगह लगाए गए. वहीं सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी और बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने वाली दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लगा दी गई, ताकि यहां पर किसी तरह का जमावड़ा ना हो. बावजूद इसके भाड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता वहां पहुंचे, तो सुरक्षा में तैनात कर्मियों से उनकी झड़प हुई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया है, जिनमें विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, जरनैल सिंह, सौरभ भारद्वाज आदि शामिल हैं.