नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर विपक्षी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही हमलावर हैं. कांग्रेस के इस मुद्दे पर सड़क पर उतरने के बाद अब भाजपा भी आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठा रही है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में कई भाजपा नेता गुरुवार को राजघाट पहुंचे. आदेश गुप्ता ने कहा कि वे महात्मा गांधी की समाधि पर प्रार्थना करने आए हैं कि केजरीवाल सरकार को सद्बुद्धि दे. ये सभी नेता दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाने का विरोध कर रहे हैं.
दिखावे के लिए जाते हैं समाधि स्थल
इधर, भाजपा नेताओं के राजघाट पहुंचने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठा दिया है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भाजपा और RSS के लोगों का गांधी से क्या लेना-देना है कि वे राजघाट पहुंच जाते हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या की, उसकी भाजपा नेता तारीफ और पूजा करते हैं. ये लोग दिखावे के लिए महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः-राजघाट पर आदेश गुप्ता ने की मुख्यमंत्री केजरीवाल को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना