नई दिल्ली:रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम की 50 दिन की पैरोल मिलने पर आम आम पार्टी की राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने इसको लेकर हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वह संसद में उठाएंगी.
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक बार फिर गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दे दी गई. हरियाणा सरकार चोरी छिपे इसको संरक्षण दे रही है. सिर्फ चंद वोट बंटोरने के लिए हरियाणा सरकार पूरे देश की बेटियों को कुएं में धकेलने को उतारू है." उन्होंने आगे लिखा कि जिस वक्त नारी के सम्मान के लिए युद्ध करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरा देश कर रहा है. उस समय इस बलात्कारी व हत्यारे को आज़ाद किया जा रहा है.