दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: BJP सांसद की शिकायत के लिए ECI से नहीं मिला समय तो धरने पर बैठे AAP नेता - Delhi Eelction 2020

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद AAP से सासंद संजय सिंह और पार्टी के कई नेता चुनाव आयुक्त से शिकायत करने उनके ऑफिस पहुंचे. चुनाव आयुक्त से समय नहीं मिला तो वो सब बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

aap mp sanjay singh sit on strike
धरने पर बैठे AAP नेता

By

Published : Jan 30, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान जिस तरह जगह-जगह मंच से बीजेपी के सांसद बयानबाजी कर रहे हैं. AAP नेताओं का आरोप है कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया है. ये उनका अपमान है और वे सब इसकी शिकायत करने निर्वाचन सदन पहुंचे हैं.

शिकायत के लिए ECI से नहीं मिला समय

चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता
चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है. लेकिन जब AAP नेताओं को चुनाव आयुक्त से समय नहीं मिला तो वो सब बाहर धरने पर बैठ गए. AAP से सासंद संजय सिंह के साथ पार्टी के नेता सब बाहर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनाव आयुक्त कड़ी कार्रवाई नहीं करते तब तक वे धरने पर ही बैठे रहेंगे.

'केजरीवाल ने दिल्ली का बेटा बनकर किया काम'
आम आदमी पार्टी के महासचिव पंकज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बुधवार को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल के लिए आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया.
उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली का बेटा बनकर बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, आम लोगों के लिए अच्छे स्वास्थ्य, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना लेकर आते हैं, बेहतर दिल्ली बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी सांसद इस तरह कैसे आतंकवादी कह सकता है. ये बड़ा सवाल है. इसी की शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे हैं. मिलने का समय मांगा है. लेकिन अभी तक समय नहीं मिला.

'बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की शह पर बदजुबानी का आरोप'
वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी के नेता बदजुबानी कर रहे हैं. वो कैसे अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह सकते हैं? प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर ही नहीं जिस तरह वो अपने वरिष्ठ नेताओं के शह पर ऐसा कह रहे हैं. ये गलत है. वे इसी की शिकायत और कड़ी कार्रवाई की मांग करने के लिए निर्वाचन सदन पहुंचे हैं.
उनका कहना है कि कल भी इसकी शिकायत की थी. लेकिन चुनाव आयोग ने कोई भी कड़ी सजा नहीं दी. स्टार प्रचारक की सूची से बाहर करना कोई सजा नहीं होती है और इसलिए वो कठोर कार्रवाई की मांग करने के लिए यहां पहुंचे हैं.

'जब तक चुनाव आयुक्त समय नहीं देंगे बैठे रहेंगे'
पंकज गुप्ता और संजय सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रमुख विकास कुमार भी आए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बीजेपी के नेता बदजुबानी कर रहे हैं और जब शिकायत करने के लिए आए तो उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है. जब तक चुनाव आयुक्त समय नहीं देंगे तब तक वो लोग इसी तरह निर्वाचन सदन के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे.

बता दें कि दोपहर 12 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा की ओर से अपने को आतंकवादी कहने पर एतराज जताया था. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ और सिर्फ दिल्ली का बेटा बनकर करने की कोशिश की है और क्या ये करना जुर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details