नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में न्यू एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री समेत सभी 15 आरोपियों को लेकर सीबीआई के द्वारा लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. इसे लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सीबीआई के लुकआउट नोटिस पर भी सवाल उठाए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "मनीष सिसोदिया अपने आधिकारिक आवास ab-17 मथुरा रोड पर ही मौजूद हैं. कोई भी उनसे जाकर मिल सकता है. मनीष सिसोदिया कहीं पर भी भागने वाले नहीं हैं. वह सीबीआई और ईडी से डरते नहीं है और ना ही सीबीआई के लुकआउट नोटिस से डरते हैं. मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं और वह अपने घर पर ही हैं. पूरे मीडिया से दिनभर बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जान लें कि मनीष सिसोदिया डर कर भागने वाले नहीं हैं. जिसको भी उनसे मिलना है वह ab-17 रोड पर जाकर मिल सकता है."
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया कहीं पर भी भागने वाले नहीं है डटकर मुकाबला करने वाले प्रधानमंत्री जी आप जहां पर भी बुलाएंगे वहां मनीष सिसोदिया आने को तैयार है. केंद्र सरकार की समस्या है कि 14 घंटे तक सीबीआई की छापेमारी 900 अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर करवाई गई लेकिन उसके बावजूद भी कोई सबूत नहीं मिला. यही समस्या है मोदी जी कि सीबीआई की छापेमारी के बावजूद कहीं पर भी कोई पैसा मिला हो कोई सोना मिला हो चांदनी मिला हो या फिर कोई संपत्ति का कागजात मिला हो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.