नई दिल्ली:विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का चयन होना है और जिस तरह विधानसभा कार्यालय के जरिए जारी लिस्ट ऑफ बिजनेस में डिप्टी स्पीकर के लिए राखी बिड़लान के नाम के प्रस्ताव का जिक्र है, यह तय माना जा रहा है कि मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान विधानसभा की डिप्टी स्पीकर बनेगी.
इससे पहले भी राखी रहीं हैं डिप्टी स्पीकर
साल 2015 में प्रचंड बहुमत से जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तब भी शुरू में डिप्टी स्पीकर शालीमार बाग से 'आप' विधायक बंदना कुमारी को बनाया गया था. कुछ समय बाद उनकी जगह मंगोलपुरी से आप विधायक राखी बिड़लान को डिप्टी स्पीकर बनाया गया था. अब जब दोबारा सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटी है तो स्पीकर की तरह ही डिप्टी स्पीकर को तौर पर राखी बिड़लान को ही बनाने का लगभग तय कर लिया गया है.