दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक राखी बिड़लान का डिप्टी स्पीकर बनना तय, लिस्ट ऑफ बिजनेस में जिक्र - AAP MLA Rakhi Bidlan

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का चयन होना है. विधानसभा कार्यालय की जारी लिस्ट ऑफ बिजनेस में डिप्टी स्पीकर के लिए राखी बिड़लान के नाम के प्रस्ताव का जिक्र है.

AAP MLA Rakhi Bidlan will become deputy speaker mention in list of business
AAP विधायक राखी बिड़लान का डिप्टी स्पीकर बनना तय

By

Published : Feb 25, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का चयन होना है और जिस तरह विधानसभा कार्यालय के जरिए जारी लिस्ट ऑफ बिजनेस में डिप्टी स्पीकर के लिए राखी बिड़लान के नाम के प्रस्ताव का जिक्र है, यह तय माना जा रहा है कि मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान विधानसभा की डिप्टी स्पीकर बनेगी.

दिल्ली विधानसभा सत्र में लिस्ट ऑफ बिजनेस जारी

इससे पहले भी राखी रहीं हैं डिप्टी स्पीकर

साल 2015 में प्रचंड बहुमत से जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तब भी शुरू में डिप्टी स्पीकर शालीमार बाग से 'आप' विधायक बंदना कुमारी को बनाया गया था. कुछ समय बाद उनकी जगह मंगोलपुरी से आप विधायक राखी बिड़लान को डिप्टी स्पीकर बनाया गया था. अब जब दोबारा सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटी है तो स्पीकर की तरह ही डिप्टी स्पीकर को तौर पर राखी बिड़लान को ही बनाने का लगभग तय कर लिया गया है.

AAP विधायक राखी बिड़लान का डिप्टी स्पीकर बनना तय

उपमुख्यमंत्री रखेंगे डिप्टी स्पीकर के नाम का प्रस्ताव

बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही अपराहन दो बजे शुरू होगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राखी बिड़लान को डिप्टी स्पीकर पद के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. इस प्रस्ताव का कौन-कौन विधायक समर्थन करेंगे यह सब विधानसभा कार्यालय द्वारा जारी लिस्ट ऑफ बिजनेस में जिक्र किया गया है.

बुधवार को विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है. डिप्टी स्पीकर के चयन के साथ ही विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर भी विधायक धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details