दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक का विवादित बयान 'एयर स्ट्राइक चुनाव के लिए की गई ड्रामेबाज़ी है' - pm modi air strike

दिल्ली के उत्तम नगर से आप पार्टी विधायक नरेश बाल्यान कई बार अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आचुके हैं. चुनावी माहौल बनाने के लिए उन्होंने दिल्ली में सातों सांसदीय सीटों पर AAP के आने का दावा किया. वहीं पाकिस्तान पर इंडियन एयर स्ट्राइक को भी चुनावी स्टंट बता डाला.

'मोदी लहर नहीं जुमला लहर'

By

Published : Mar 4, 2019, 2:43 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेतानरेश बाल्यानअकसर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरसल रविवार को उत्तम नगर के रामा पार्क की कालोनियों में रोड और नालियों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन को करना था. कई घंटों के इंतजार के बाद किसी जरूरी काम के चलते मंत्री सतेंद्र जैन उद्घाटन में नहीं पहुंच सके. इसलिए विधायक नरेश बाल्यान ने ही उद्घाटन कर दिया.

'मोदी लहर नहीं जुमला लहर'
आप विधायक नरेश बाल्यान ने मीडिया से रूबरू होते हुए एयर स्ट्राइक पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ़ चुनावी स्टंट था, हर आदमी को पता है कि ये चुनाव के लिए ड्रामेबाज़ी की है. इससे चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. विधायक बाल्यान का दावा है कि आप पार्टी के कार्यो से खुश होकर दिल्ली की जनता उन्हें सातों सांसदीय सीटों पर चुनेगी. मोदी का लहर नहीं बल्कि जुमला लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details