नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को बीजेपी ने झूठ का पुलिंदा बताया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 28 मुद्दों का जिक्र किया है. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, डॉ हर्षवर्धन और विजय गोयल ने कहा कि इनमें सभी वह वादे हैं जो पहले भी केजरीवाल ने किए थे और दोबारा इस उन वादों को दोहराने से साफ हो गया कि 5 साल में अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया है. मनोज तिवारी ने तो यहां तक कह दिया कि घोषणा पत्र से देखकर यह साफ हो गया कि हमें कहना आता है करना नहीं आता और अब दिल्ली की जनता 8 फरवरी को मतदान वाले दिन इसका जवाब देगी.
बीजेपी के घोषणा पत्र से की है कॉपी- मनोज तिवारी प्रतिक्रिया देने के लिए आगे आये तीन बीजेपी सांसद
आप पार्टी की घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देने के लिए प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, डॉ हर्षवर्धन और विजय गोयल उपस्थित हुए.
केजरीवाल ने अनपढ़ों का किया अपमान
उन्होंने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं होने से ऐसा भी हो सकता है कि बीजेपी अनपढ़ को ही मुख्यमंत्री बना दें, यह कहकर मुख्यमंत्री ने किसी कारणवश शिक्षा हासिल नहीं करने वाले लोगों का अपमान किया है. पढ़े लिखे लोग जो काम नहीं कर पाते वह हुनर से आगे बढ़े हुए लोग कर देते हैं. केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी के घोषणा पत्र से की है कॉपी
मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में सरकार पूरी तरह फेल रही है. जनलोकपाल और स्वराज बिल लाने की बात तो 2015 में भी गई थी. यमुना रिवर फ्रंट पर हमारी घोषणा की कॉपी की है. इनको याद ही नहीं है कि अनधिकृत कॉलोनी अनियमित भी हो गई और उन्हें रजिस्ट्री भी शुरू हो गई. प्रदूषण भी दूर नहीं किया.
वादे पूरे किए होते तो वेबसाइट से पुराने घोषणा पत्र को नहीं हटाना पड़ता
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि 2015 में आम आदमी पार्टी सरकार ने 70 वादों में से 7 वादे भी पूरे किए होते तो उन्हें अपनी वेबसाइट से पुराने घोषणापत्र को नहीं हटाना पड़ता. नई में वही बातें दोबारा लिख दी है.
बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता भी बहस के लिए तैयार
हर्षवर्धन बोले, हमारा साधारण से साधारण नेता भी केजरीवाल से किसी भी विषय पर बहस करने में सक्षम है. जो शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, वह स्कूलों में देशभक्ति का पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं. 5 साल में तो सफाई कर्मचारियों की मौत को रोकने के लिए कुछ नहीं किया अब भी कह रहे हैं कि मर गए तो एक करोड़ देंगे.
घोषणा पत्र में पार्टी की दिख रही हताशा
विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र पर कहा कि इसमें पार्टी के हताशा साफ दिखाई दे रही है. घोषणा पत्र एक झांसा पत्र है. दिल्ली वाले केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाले हैं. 8 फरवरी को मतदान के दिन अपना फैसला आम आदमी पार्टी को बता देंगे.