नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से मांग की है कि भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर होनी चाहिए, जिससे देवी देवताओं का आशीर्वाद देश पर बना रहे और देश तरक्की करे. उन्होंने कहा कि वह इस मांग को लेकर पीएम को पत्र भी लिखेंगे. उनकी इस मांग पर उनके विधायकों और सांसदों ने भी सहमति जताई. वहीं, उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा (AAP leaders target BJP in delhi) है.
आप नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि जब से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है, तब से भाजपा इसके विरोध में उतर आई है. प्रधानमंत्री और भाजपा को इस पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए कि वह अरविंद केजरीवाल की मांग से सहमत हैं या असहमत. अगर वे विरोध कर रहे हैं, तो क्यों कर रहे हैं?
वहीं, आप विधायक आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा के सामने हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं कि इस प्रस्ताव का विरोध न करें. यह प्रस्ताव सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री का नहीं है, बल्कि यह 130 करोड़ देशवासियों का प्रस्ताव है. उन्होंने यह भी कहा कि आप अरविंद केजरीवाल से नफरत करें, पर लक्ष्मी जी और गणेश जी और देश की समृद्धि से नफरत क्यों कर रहे हैं. आखिर भाजपा भारतीय करेंसी पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश की तस्वीर छापने का विरोध क्यों कर रही है.
यह भी पढ़ें-भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल
वहीं, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इंडोनेशिया में 85 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है, फिर भी वहां की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर है. आज जब अरविंद केजरीवाल ने पीएम से भारतीय करेंसी पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की फोटो लगाने की मांग की कट्टरपंथी नेताओं ने इसका विरोध नहीं किया, बल्कि भाजपा ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह लोग हमारे देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं.