दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election 2022: टिकट के लिए बायोडाटा जमा कराने पहुंचे AAP नेता

एमसीडी चुनाव की तारीखों की भले ही घोषणा ना हुई हो, लेकिन अलग-अलग वार्ड से अलग-अलग पार्टी के टिकट के दावेदार अभी से अपनी दावेदारी करने में लग गए हैं. वहीं, इस बीच टिकट की दावेदारी के लिए सभी आप पार्षद मुख्यालय पर जाकर अपना बायोडाटा जमा करवा रहे हैं.

टिकट की दावेदारी के लिए होड़ मच गई
टिकट की दावेदारी के लिए होड़ मच गई

By

Published : Oct 31, 2022, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दिसंबर में एमसीडी के चुनाव संभावित हैं. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी अपने जीत का दावा कर रही है. वहीं भाजपा भी लगातार चौथी बार एमसीडी में अपनी सरकार बनाने का दम भर रही है. जबकि, कांग्रेस दोनों पार्टियों पर हमलावर है.

आम आदमी पार्टी एमसीडी के सभी 250 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों के चयन में अपने कार्यकर्ताओं को ही तवज्जो देगी. आम आदमी पार्टी के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम सभी वार्ड पर सर्वे करा रहे हैं, इस सर्वे में पार्टी के जिस कार्यकर्ता का नाम सबसे ऊपर यानि नंबर 1 पर आएगा, पार्टी उस कार्यकर्ता को ही टिकट देगी.

आप कार्यालय में बायोडाटा लेकर पहुंचे नेता

एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन टिकट की दावेदारी के लिए होड़ मच गई है. यहीं वजह है कि सोमवार को कई आप पार्षद और जिला स्तर के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे, और अपना बायोडाटा जमा कराया. इस बायोडाटा में उन्होंने अपने क्षेत्र में क्या क्या काम किया, उनकी नीतियां क्या हैं? पूरी एक फाइल जमा कराई.

टिकट के लिए बायो डाटा जमा कराने पहुंचे आप नेता

इसे भी पढ़ें:सभी पार्षद का टिकट काटेगी भाजपा- दुर्गेश पाठक

पार्षद के टिकट की दावेदारी

वहीं, इसमें बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही दिवाली पर चाहे शुभकामनाएं हो या फिर छठ पूजा का कार्यक्रम, यह नेता हर जगह शिरकत करते नजर आया. हरि नगर इलाके से पूर्व आप विधायक जगदीप सिंह ने तो छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान एक मंच पर जाकर वहां मौजूद लोगों को इतना तक कह दिया कि उनकी पत्नी की टिकट तो पक्की है इसलिए आप सब तैयारी करें.

वहीं, आप पार्टी के नेता बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं तो कहीं नेता छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोगों से रूबरू होते नजर आए. सभी नेता अपने अपने इलाके से टिकट पाने का दावा कर रहे हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्य कार्यालय के बाहर तो यह सूचना लगा दी गई है कि जो भी चुनाव में टिकट की चाह रखता है वह अपने इलाके के विधानसभा अध्यक्ष के पास अपना बायोडाटा जमा कराएं. मुख्य कार्यालय में बायोडाटा नहीं लिया जाएगा और ना ही उस पर विचार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details