नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दिसंबर में एमसीडी के चुनाव संभावित हैं. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी अपने जीत का दावा कर रही है. वहीं भाजपा भी लगातार चौथी बार एमसीडी में अपनी सरकार बनाने का दम भर रही है. जबकि, कांग्रेस दोनों पार्टियों पर हमलावर है.
आम आदमी पार्टी एमसीडी के सभी 250 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों के चयन में अपने कार्यकर्ताओं को ही तवज्जो देगी. आम आदमी पार्टी के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम सभी वार्ड पर सर्वे करा रहे हैं, इस सर्वे में पार्टी के जिस कार्यकर्ता का नाम सबसे ऊपर यानि नंबर 1 पर आएगा, पार्टी उस कार्यकर्ता को ही टिकट देगी.
आप कार्यालय में बायोडाटा लेकर पहुंचे नेता
एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन टिकट की दावेदारी के लिए होड़ मच गई है. यहीं वजह है कि सोमवार को कई आप पार्षद और जिला स्तर के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे, और अपना बायोडाटा जमा कराया. इस बायोडाटा में उन्होंने अपने क्षेत्र में क्या क्या काम किया, उनकी नीतियां क्या हैं? पूरी एक फाइल जमा कराई.